Demon Lyrics - IKKA | Prod. By Sez On The Beat - IKKA Lyrics
Singer | IKKA |
Music | Sez On The Beat |
Song Writer | IKKA |
Intro]
Sez on the beat boy
शैतानी शैतानी
[Chorus]
एक demon मेरे अंदर
करता है वो knock knock
आना चाहता है वो बाहर
कहता he just wanna talk
So I just let him out
सुनो वो क्या कहता है
घबराओ मत इस एक जैसा आप में भी रहता है
Demon मेरे अंदर
करता है वो knock knock
आना चाहता है वो बाहर
कहता he just wanna talk
So I just let him out
सुनो वो क्या कहता है
घबराओ मत इस एक जैसा आप में भी रहता है
[Verse 1]
मेरे अंदर लालच
मेरे अंदर पाप है
मेरे अंदर झाको
मेरे अंदर आप है
मेरे अंदर बहुत सारे
बहुत बुरे ख्वाब है
मेरे जो ये सर चडके बोलती शराब है
हा हूं मै शराबी
पीता अपनी कमाई की
पहली बार पिताजी की बाटली चुराई थी
दूसरी बार जिगरी मुझे यार ने पिलाई थी
अब हो गया मै आदि
रोज़ feeling लेता झाई की
मै गुनहगार हूं
मुझे देदो सजा
पर सजा वहीं देना जिसने गुनाह ना किया
अपनी अंतर आत्मा को मरने ना दिया
मै इसू मासी नहीं
पर तुम्हारा चरवाह
पढ़े मैंने ग्रंथ
पर भगवान ना मिला
हर साल जलते रावण
को फिर राम ना मिला
ना मिला कोई संत और शैतान है मिला
मुझे गिले बहुत पर ना कोई शिकवा
Primis Player Placeholder
[Chorus]
एक demon मेरे अंदर
करता है वो knock knock
आना चाहता है वो बाहर
कहता he just wanna talk
So I just let him out
सुनो वो क्या कहता है
घबराओ मत इस एक जैसा आप में भी रहता है
Demon मेरे अंदर
करता है वो knock knock
आना चाहता है वो बाहर
कहता he just wanna talk
So I just let him out
सुनो वो क्या कहता है
घबराओ मत इस एक जैसा आप में भी रहता है
[Verse 2]
भगवान कोई है तो दिखता क्यू नही
ये सब उसने है बनाया
ये बात किसने कहीं
और उसको कैसे है पता की ये बात एकदम सही
मैंने सुना झूठ है history जो किताबो मै लिखी गई
जहा धर्म नहीं लोगो वहा जंग नहीं
जहा इंसान को बाटने वाला कोई रंग नहीं
जहा बारूद नहीं जो बर्बाद नहीं
मेरे ख्याल मै ऊपर वाला रहता वही (स्वर्ग है)
पर जब आंखे खुली सामने वहीं नरक है
सपने और हकीकत में बस यही फर्क है
इस जीवन का क्या अर्थ है या सब कुछ ही व्यर्थ है
छोड़ो इस बात को कोई करना चाहता नहीं कोई तर्क है
हा तो मै क्या कह रहा था
एक शैतान मेरे अंदर कबसे रह रहा था
अभी बाहर आके उसने जो बयान किया
सच बोलियो क्या तूने उसपे ध्यान दिया
[Chorus]
एक demon मेरे अंदर
करता है वो knock knock
आना चाहता है वो बाहर
कहता he just wanna talk
So I just let him out
सुनो वो क्या कहता है
घबराओ मत इस एक जैसा आप में भी रहता है
Demon मेरे अंदर
करता है वो knock knock
आना चाहता है वो बाहर
कहता he just wanna talk
So I just let him out
सुनो वो क्या कहता है
घबराओ मत इस एक जैसा आप में भी रहता है
[Outro]
शैतान कहता गुनाह कर
शैतान कहता गुनाह कर
भगवान की ना सुना कर
0 Comments